गोपालगंज, सितम्बर 6 -- थावे। राजस्व अभियान के तहत शनिवार को थावे अंचल की सेमरा और इंदरवा एबादुल्लाह पंचायत भवनों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविरों में रैयतों को उनकी जमीन से संबंधित अधतन जानकारी उपलब्ध कराई गई। साथ ही जमाबंदी प्रिंट का वितरण कर उसमें मौजूद त्रुटियों के निराकरण के लिए आवेदन लिए गए।अंचलाधिकारी कुमारी रूपम शर्मा ने बताया कि रैयतों को जमाबंदी प्रिंट देने के बाद उनसे संबंधित खाता, खेसरा, रकबा और नाम आदि में सुधार के लिए शपथ पत्र सहित कुल 627 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से सेमरा पंचायत से 203 और इंदरवा एबादुल्लाह पंचायत से 424 आवेदन जमा किए गए। मौके पर ग्रामीण विकास पदाधिकारी शर्मिन रेयाज, राजस्व कर्मचारी कृष्णा सिंह, मोहम्मद वकील अख्तर, मुखिया शाहीन परवीन आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...