महाराजगंज, मई 11 -- महराजगंज, हिटी। महराजगंज को विकास और राजस्व योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अप्रैल माह के लिए जारी सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि सातवीं बार मिली है। विकास के अधीन आने वाली कुल 59 योजनाओं/परियोजनाओं के बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए ए प्लस ग्रेड प्राप्त हुआ, जबकि 2 योजनाओं/परियोजनाओं में ए, 4 में बी ग्रेड प्राप्त हुआ। इसी प्रकार राजस्व के अधीन आने वाली कुल 31 योजनाओं/परियोजनाओं में जनपद को ए प्लस ग्रेड प्राप्त हुआ। जबकि 2 योजनाओं/परियोजनाओं में ए और 6 में बी ग्रेड प्राप्त हुआ है। इससे पूर्व जनवरी व दिसंबर में जनपद को पांचवा व तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था। उससे पहले जनपद लगातार पांच बार प्रदेश में प्रथम स्थान पर काबिज रहा था। डीएम अनुनय झा ने सीएम डैशबोर्ड रैंकिग में जनपद प्रथम...