सासाराम, जून 21 -- दिनारा, एक संवाददाता। नगर पंचायत स्थित सरदार पटेल पार्क में शनिवार को बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार विभाग के सचिव दिनेश कुमार राय को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। सरदार पटेल विचार मंच दिनारा के तत्वावधान में कार्यक्रम किया गया था। मंच के वरिष्ठ सदस्य सह पूर्व पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार पटेल ने बताया कि पश्चिमी चंपारण के पूर्व डीएम का राजस्व व भूमि सुधार विभाग के सचिव पद पर प्रोन्नति होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम किया गया। पटना से पैतृक गांव करगहर प्रखंड के कुशहीं जाने के क्रम में सम्मानित किया गया। मौके पर राजेन्द्र सिंह, डॉ. मुन्ना प्रसाद आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...