किशनगंज, सितम्बर 13 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार के अपर सचिव डॉ. महेंद्र पाल द्वारा शुक्रवार को ठाकुरगंज अंचल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने राजस्व कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। इस अवसर पर अपर सचिव ने अंचल कार्यालय ठाकुरगंज में राजस्व महाअभियान को लेकर विस्तार से समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने मालिनगांव एवं बंदरझूला पंचायत का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने राजस्व महाअभियान के कैंप का जायजा लिया तथा ग्रामीणों एवं उपस्थित कर्मियों से बातचीत कर सुझाव दिए। इसके बाद अपर सचिव डॉ़ पाल ने ठाकुरगंज अंचल अंतर्गत पंचायत में आयोजित शिविर का भी निरीक्षण किया तथा प्रपत्र वितरण कार्य की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और न...