जौनपुर, नवम्बर 23 -- जौनपुर, संवाददाता। जिले के सभी थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों की समस्याओं को समाधान किया गया और लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया गया। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने पंवारा थाने में पहुंचकर समस्याओं के बारे में जानकारी लिया। हिसं. मुंगराबादशापुर के अनुसार: डीएम ने जनता की समस्याएं सुनकर और उनके निस्तारण के लिए निर्देश दिए। भूमि विवाद, पैमाइश, आपसी रंजिश, रास्ता अवरोध और राजस्व से संबंधित कई प्रकरण आए। उन्होने राजस्व मामलों को तत्परता से हल कराने का निर्देश दिया। कहा कि सभी शिकायतों का निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समयबद्ध रूप से किया जाए। ताकि आमजनमानस को अपनी समस्या के समाधान के लिए बार-बार कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें। निस्तारण की प्रगति की समीक्षा अगले ...