सीतापुर, जनवरी 21 -- सीतापुर, संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने विकासखण्डों के माध्यम से संचालित कार्यक्रम एवं योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं विकासखण्ड स्तरीय प्रमुख विभागों के अधिकारी प्रत्येक सोमवार को संबंधित उपजिलाधिकारी के साथ समन्वय बैठक करें और राजस्व विभाग से संबंधित प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करायें। साथ ही प्रत्येक सप्ताह बैठक का कार्यवृत्त भी प्रेषित कराया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि विकास खण्डों के माध्यम से संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं से पात्रों को समय से लाभान्वित किया जाये। परिवार रजिस्टर की नकल समय से नियमानुसार जारी की जाये। उन्होंने कहा कि विकास खण्डों में संचालित निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के...