औरैया, जनवरी 15 -- अयाना, संवाददाता। राजस्व विभाग में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 25 लाख रुपये की ठगी की गई। पैसे वापस मांगने पर पीड़ित को धमकाए जाने के बाद एसपी के आदेश पर अयाना थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। मामला थाना अयाना क्षेत्र के ग्राम लखनपुर निवासी सुखवीर सिंह से जुड़ा है। पीड़ित ने बताया कि उसकी जान-पहचान संतोष कुमार निवासी मतरामपुर, इटावा हाल निवासी खानपुर फफूंद से थी। आरोप है कि आरोपी संतोष ने उसके दो भाइयों को राजस्व विभाग में सरकारी नौकरी दिलाने का दावा किया और इसके एवज में 25 लाख रुपये की मांग की। पीड़ित के अनुसार उसने 30 नवंबर 2024 को बैंक ऑफ बड़ौदा से 19 लाख रुपये निकाले और घर में रखे 6 लाख रुपये मिलाकर 25 लाख रुपये नकद आरोपी को सौंप दिए। बैंक ट्रांसफर या...