कटिहार, अगस्त 19 -- बारसोई निज प्रतिनिधि। राजस्व महा अभियान पांच पंचायत में कार्य शुरू हो गया है। इस संबंध में अंचल पदाधिकारी श्यामसुंदर साहा ने कहा कि राजस्व महा अभियान के तहत जमीन के कागज में करें सुधार राजस्व विभाग पहुंचा आपके द्वार 16 अगस्त से 20 सितंबर यह अभियान चलेगा। बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा आपकी जमीन के रिकॉर्ड की अशुद्धियो के सुधार में तेजी लाने हेतु एवं विशेष राजस्व महा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान मुख्य उद्देश्य आपके घर व पंचायत तक पहुंच कर आपके भूमि संबंधी दस्तावेजों की अशुद्धियों का सुधार करना है। उन्होंने कहा कि शनिवार से पंचायत चौन्दी , एकसल्ला, कदमगाछी,दासग्राम, कमरोल शामिल है। जमीन के दस्तावेज जमीन मालिक को दिए जा रहे है। दस्तावेज में त्रुटि होने पर फार्म की भरकर शिविर में देना है। जल...