संभल, मई 27 -- आजाद अधिकार सेना के प्रदेश महासचिव खिजर गौस के नेतृत्व में सोमवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एसडीएम डॉ. बंदना मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में राजस्व विभाग भ्रष्टाचार के मामले में काफी ऊपर है। आम नागरिक राजस्व विभाग के भ्रष्टाचार के कारण काफी पीड़ित और प्रताड़ित है। उन्होंने कहा कि बिना सुविधा शुल्क के विरासत दर्ज करने, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, खसरा, किसान सम्मान निधि सहित कोई काम नहीं हो रहा है। इसी प्रकार राजस्व न्यायालों में भ्रष्टाचार चरम पर है और पूरी तरह मनमानापन हावी है। लेखपालों द्वारा ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर अपात्र लोगों को पट्टे देने का काम खुलेआम चल रहा है। साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी से राज...