पटना, अक्टूबर 5 -- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने अंचलाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी सह समकक्ष पद के 76 अधिकारियों का तबादला किया है। विभाग ने स्थानांतरित अधिकारियों को रविवार की शाम में ही विरमित कर दिया है। छह अक्टूबर को स्थानांतरित अधिकारियों को अनिवार्य रूप से योगदान करने को कहा गया है। विभाग के संयुक्त सचिव अनिल पांडेय की ओर से तबादले की अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना के अनुसार संजीव कुमार राय को हलसी, अनुज कुमार झा को सुल्तानगंज, विकास कुमार को बासोपट्टी, अभिषेक आनंद को बेनीपट्टी, जय प्रकाश को हवेली खड़गपुर, पिंटू कुमार को कांटी, अमलेश कुमार को एकमा का अंचलाधिकारी बनाया गया है। प्रभात कुमार गोंड को करायपरसुराय, किशुनदयाल राय को सुप्पी, सुनील कुमार को मधवापुर, उदयकांत मिश्र को चौसा, संजय कुमार को महिषी, चंद्रशेखर को बोधगया, अजय कुमार को...