सुल्तानपुर, दिसम्बर 22 -- सुलतानपुर। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के तुलसीपुर ग्राम पंचायत में सोमवार को उपजिलाधिकारी बल्दीराय प्रवीण कुमार के निर्देश पर शीतलहर एवं कड़ाके की सर्दी से बचाव के लिए राजस्व कर्मी संदीप तिवारी ने 25 जरूरतमंदों को निशुल्क कम्बल वितरित किया। उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठण्ड से बचाव के लिए शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराए गए कम्बल का वितरण किया जा रहा है। तहसीलदार बल्दीराय अरविन्द तिवारी ने तहसील क्षेत्र के सभी राजस्व कर्मियों को अपने-अपने क्षेत्र में जरुरतमंदों का कम्बल प्रदान करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...