कौशाम्बी, नवम्बर 5 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। चायल तहसील चायल के बरईपुर उर्फ सरायअकिल में खनन और राजस्व विभाग ने एक किसान के खिलाफ लाखों रुपए की आरसी जारी कर दी। उनके खेत को प्रशासन ने कुर्क कर दिया था। सोमवार को एसडीएम की उपस्थिति में खेत में लगी धान की फसल को कटवा दिया गया। पीड़ित भाइयों ने बुधवार को मामले की शिकायत डीएम से करते हुए धान की उपज दिलाने की गुहार लगाई है। बरई उर्फ सरायअकिल कस्बा निवासी उमाकांत पांडेय पांच भाई हैं। वह किसानी कर परिवार का गुजारा करते हैं। उन्होंने बताया कि मार्च 2022 में उनके 10 बिस्वा खाली पड़ी जमीन में गांव के ही एक युवक ने रात में मिट्टी का खनन किया था। खनन करने के बाद ही उस युवक की मृत्यु हो गई। इसके बाद मृतक के भाई ने 80 हजार रुपए मिट्टी खनन का जुर्माना जमा किया था। इसी दौरान एक युवक ने उनके खिलाफ मिट्ट...