शामली, अप्रैल 10 -- राजस्व विभाग की टीम को दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर स्थित थाने वाले तालाब की भूमि की पैमाईस मे मौके पर कम रकबा मिला है। नगर पंचायत द्वारा उक्त तालाब के सौन्दर्य करण के लिए शासन से 42 लाख रूपये का बजट स्वीकृत हुआ है। राजस्व अभिलेखो मे उक्त खसरा स0 2171 तालाब मे दर्ज नही है । पशु खडा करने के स्थान मे दर्ज है जबकि मौके पर सालो से तालाब मौजूद है, जिसका तहसील स्तर पर सरकार मछली पालन के लिए लाखो रूपये मे आवंटन करती आ रही है। मामला उजागर होने के बाद नगर पंचायत की उक्त तालाब के सौन्दर्य करण की योजना अधर मे लटक सकती है। जलालाबाद मे दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर कस्बे की एन्टी प्वाइन्ट पर ग्राम पंचायत जलालाबाद देहात के रकबे मे खसरा सं0 2171 पर लगभग 35 बीघा मे हमेषा पानी से भरा रहने वाला खूबसूरत सा तालाब जिसको और अधिक सुन्दर बनाने के लिए ...