सहारनपुर, अक्टूबर 31 -- राजस्व विभाग की टीम की लॉकेशन देने और रेकी करने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ थाना चिलकाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। संग्रह अमीन ने दो को नामजद करते हुए तीन आरोपियों पर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संग्रह अमीन अनिल जैन के मुताबिक, वह राजस्व विभाग की टीम के साथ 10 अक्टूबर की रात करीब सवा बजे शाहजहांपुर-गंदेवड मार्ग पर अवैध खनन और परिवहन में लिप्त वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान आभास हुआ कि एक कार बार-बार उनकी गाड़ी के आगे पीछे घूम रही थी। जब वह गाड़ी से दुमझेड़ा कच्चा मार्ग पर पहुंचे तो वहां उस कार को रुकवाया गया, जिसमें चालक और दो व्यक्ति सवार थे। गाड़ी से उतरे दोनों लोगों ने अपने नाम सागर पुत्र कंवरपाल निवासी पंचकुआ थाना चिलकाना व आजम पुत्र अतीउर्रहमान निवासी दबकौरा कोतवाली बेहट बत...