पटना, अगस्त 26 -- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने हड़ताल भड़काने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मंगलवार को दूसरे दिन 146 और संविदा कर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। इनमें 97 विशेष सर्वेक्षण अमीन, 24 विशेष सर्वेक्षण कानूनगो और 25 विशेष सर्वेक्षण लिपिक हैं। सभी संविदा कर्मियों पर उनके पदस्थापित जिलों से प्राप्त प्रतिवेदन पर कार्रवाई की गई है। सोमवार को 110 संविदा कर्मियों को बर्खास्त किया गया था। भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय के आदेश में कहा गया है कि बर्खास्त विशेष सर्वेक्षण अमीन, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो और विशेष सर्वेक्षण लिपिक ने अनुचित मांगों को लेकर हड़ताल की राह अपनाई और विभागीय कार्य बाधित किया। विभाग ने माना कि राजस्व महाअभियान की शुरुआत होते ही हड़ताल पर जाना अनुशासनहीनता और सरकारी आदेश की अवहेलना की श्रेणी में आत...