जमुई, मई 24 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता अपर मुख्य सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजस्व कर्मचारियों के हड़ताल से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण आ रही समस्याओं के संबंध में बैठक आहूत की गई l अपर मुख्य सचिव महोदय ने कितने जिले में राजस्व कर्मचारी पदस्थापित हैं, कितने हड़ताल पर हैं, कितने कार्य पर उपस्थित हैं तथा जिला के द्वारा इस संबंध में क्या वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है इसका फीडबैक लिया तथा आवश्यक निर्देश दिए गए l अपर मुख्य सचिव द्वारा निर्देश दिया गया की हड़ताल पर रहने वाले सभी राजस्व कर्मचारी अपना लैपटॉप तीन दिनों के अंदर राजस्व शाखा में जमा करेंगे। इसके साथ-साथ दिनांक 26 मई को पूर्वाहन 11:00 बजे सभा कक्ष में जिला के सभी अमीन, पंचायत सचिवों एवं वैसे राजस्व कर्मचारी जो हड़ताल...