लखीसराय, जून 21 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय कक्ष में राजस्व विभाग की एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने की। बैठक के दौरान जिले में भूमि से संबंधित लंबित मामलों, नामांतरण, म्यूटेशन, सीमांकन, मालगुजारी, और अन्य राजस्व कार्यों की गहन समीक्षा की गई। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक कार्य का साप्ताहिक आधार पर आकलन करें और अपनी प्रगति रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने सभी अंचल अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि राजस्व कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी कार्य निर्धारित लक्ष्य टारगेट के अनुरूप समय पर पूरे किए जाएं। उन्होंने रो टॉलरेंसष् नीति अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि जनता से ...