अंबेडकर नगर, अगस्त 6 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर तहसील में कार्यरत पांच लेखपालों के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन हुआ। तहसील सभागार में हुए विदाई समारोह में उप जिलाधिकारी राहुल कुमार गुप्ता, तहसीलदार गरिमा भार्गव और प्रशासनिक अधिकारी साधूराम दुबे ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। उप जिलाधिकारी राहुल गुप्ता ने कहा राजस्व विभाग की रीढ़ लेखपाल होते हैं। इनके अनुभव और सेवा समर्पण के बिना किसी भी प्रशासनिक कार्य को गति नहीं दी जा सकती। तहसीलदार गरिमा भार्गव ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक पड़ाव है, लेकिन सेवा और अनुभव की उपयोगिता आजीवन बनी रहती है। विभाग को इन लेखपालों के अनुभवों से हमेशा मार्गदर्शन मिलेगा। सेवानिवृत्त होने वाले लेखपालों में घनश्याम वर्मा, एजाज अहमद, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, दुर्गा सिंह औ...