रामपुर, जून 10 -- जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देश पर अवैध रूप से चक मार्ग पर कब्जा करने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम के नेतृत्व में कानूनगो एवं लेखपाल के साथ मौके पर पहुंचे। जेसीबी के माध्यम से चक मार्ग को कब्जे से मुक्त कराया गया। दोबारा कब्जा करने पर रिपोर्ट दर्ज कराने की चेतावनी दी। थाना टांडा के चौकी क्षेत्र दढ़ियाल के गांव मेवला कला निवासी हरिओम सिंह, कर्मवीर सिंह व हरवीर सिंह ने डीएम को शिकायती पत्र दिया था। सोमवार को एसडीएम टांडा कुमार गौरव के नेतृत्व में प्रशासन ने चक मार्ग से अवैध कब्जा को हटाया गया। गांव के ही लोगों पर अवैध रूप से चक मार्ग पर कब्जा करने का आरोप लगाया था। सोमवार को प्रशासन के द्वारा कार्रवाई करते हुए एसडीएम कुमार गौरव ने कानूनगो सोमपाल सिंह की अध्यक्षता में लेखपाल दीपक चौहान की टीम बनाई। टीम को मौके ...