सोनभद्र, जून 20 -- म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। विकास खंड म्योरपुर के ग्राम पंचायत फरीपान में चर्चित भूमि विवाद की अभी तक जांच में गुरुवार को दो लेखपालों की टीम ने फर्जी वरासत करा जमीन बेचने को लेकर तहसील दिवस और मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत की साक्ष्यों की जांच के साथ पीड़ित और आरोपी पक्ष का लिखित में बयान दर्ज किया। जिसमें पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाते हुए 1978 में लिखे पंचों का पत्र सौंपा। साथ की राजस्व रिकॉर्ड और एक खतौनी में दर्ज फूलमति के नाम का साक्ष्य दिया और कहा कि वरासत में तत्कालीन लेखपाल ने चूक किया, जिससे फूलमती का नाम छोड़ कर बेचनी का नाती बनकर नाम दर्ज करा लिया गया। पीड़ित पक्ष के रामनारायण, सत्यनारायण, झुरहरिया, अनिल आदि का दावा है कि बेचनी के वारिस हम लोग है। राजस्व रिकॉर्ड बता रहा है। गांव के बुजुर्गों से भी जानकारी मिल...