आगरा, मई 31 -- थाना डौकी क्षेत्र के तहत गांव सीताराम की मढ़ैया में चकरोड की पैमाइश करने आई राजस्व टीम के निकलने के बाद दबंगों ने शिकायतकर्ता को लाठी-डंडो से पीटा। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दयाल निवासी सीताराम की मढ़ैया (डौकी) ने बताया कि चकरोड की पैमाइश करने राजस्व विभाग की टीम आई थी। वह मौके पर पहुंचा था। जब राजस्व टीम पैमाइश करके चली गयी तो दबंगों ने उसको घेर लिया। लाठी-डंडों से बेहरमी से मारपीट की गई। दयाल बुरी तरह घायल हो गया। दबंग मौके से भाग गए। पीड़ित द्वारा घटना की जानकारी डौकी पुलिस को दी गई। पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए भेजा। थानाध्यक्ष डौकी योगेश कुमार ने बताया कि आईजीआरएस की शिकायत पर लेखपाल जांच करने गए थे। इसी बीच दोनों पक्षों में मारपीट हो गई है। घायल को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी ह...