पीलीभीत, नवम्बर 5 -- घायल युवक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ की रिपार्ट पीलीभीत,संवाददाता। राजस्व विभाग की टीम के सामने मारपीट के मामले में घायल युवक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक घायल का मेडिकल कराया गया है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। सभी आरोपी अपने अपने घरों से फरार हैं। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भूरे खां निवासी अफसार खां ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि दो नवंबर को दोपहर एक बजे न्यायालय के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम पैमाइश कर रही थी। तभी शकील खां, शारिक खां और सबूर खां निवासी मोहल्ला डालचंद ने उसके साथ गालीगलौज की। विरोध करने पर मारपीट की गई। जिससे उसके सिर और नाक पर चोट आई है। पूरा घटनाक्रम राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार प्रखर और उ...