बागपत, जून 30 -- गेड़बरा गांव के जंगल में भूमिया की जमीन पर 40 वर्षों चल रहे अतिक्रमण को राजस्व विभाग की टीम निशानदेही कराकर कब्जा मुक्त कराई। निशानदेही जमीन पर चारदीवारी बना दी गई। गेड़बरा गांव के ग्राम प्रधान धर्मपाल सिंह ने भूमिया की जमीन हो रहे अतिक्रमण को लेकर डीएम बागपत से शिकायत की थी। जिस पर राजस्व विभाग की टीम गठित की गई। भूमिया की जमीन पर एक किसान द्वारा ज्वार,गन्ने की फसल बुआई कर अतिक्रमण कर रखा था। नायाब तहसीलदार विजय वर्मा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची लेखपाल विक्की बालियान, संजीव जैन, मंजीत सिंह, धर्मेंद्र कुमार ने भूमिया, बंजर, चकरोड की करीब दो बीघा जमीन पर अतिक्रमण को निशानदेही करा कर कब्जा मुक्त कराई। कब्जा मुक्त होने के बाद जमीन ग्राम प्रधान को सौप दी गई। जिसके बाद कब्जा मुक्त जमीन पर ग्राम प्रधान द्वारा चारदीवारी कराने का...