पटना, मार्च 6 -- राजस्व विभाग की गाड़ी ने डायल 112 में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर अमित झा को टक्कर मार दी। हादसा सचिवालय थाना क्षेत्र में कर्पूरी गोलंबर के पास बुधवार की सुबह हुआ। राजस्व विभाग के वाहन ने बाइक से जा रहे इंस्पेक्टर को टक्कर मारी जिससे वे बुरी तरह से जख्मी हो गये। इलाज के लिए उन्हें शास्त्रीनगर स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण हड्डी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इंस्पेक्टर इको पार्क से नेहरू पथ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें ठोकर लगी। बाइक सहित वे जमीन पर गिर गये। हादसे के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। जिस गाड़ी से टक्कर लगी, उस पर बिहार सरकार का साइन बोर्ड लगा था। चालक ने बताया कि गाड़ी राजस्व विभाग की है। उसी गाड़ी से जख्मी इंस्पेक्टर को अस्पताल पहुंचाया गया। इंस्पेक्टर अमित गायघाट से अपने दफ्तर जा रहे थे, तभी उन्हें टक्...