सुपौल, जून 6 -- आसनपुर कुपहा में राजस्व विभाग की ओर से किसानों के लिए आमसभा का आयोजन बंदोबस्त पदाधिकारी ने किसानों की हर समस्या का यथासंभव समाधान का दिया आश्वासन किशनपुर, एक संवाददाता। परसामाधो पंचायत के आसनपुर कुपहा में गुरुवार को राजस्व विभाग की ओर से एक आमसभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य देबू पासवान ने की। इस आमसभा में बड़ी संख्या में पंचायत के रैयत किसान शामिल हुए और अपनी जमीन सर्वे से जुड़ी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखी। मौके पर बंदोबस्त पदाधिकारी विनय साह, राजस्व अधिकारी प्रदीप श्रीवास्तव, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी नंद किशोर प्रसाद निराला, विशेष सर्वेक्षण सहायक प्रभाकर कुमार, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो अभिषेक रंजन, विशेष सर्वेक्षण अमीन राशिद जमाल, सोनू कुमार, श्रवण कुमार एवं शुभम चौधरी उपस्थित रह...