अंबेडकर नगर, फरवरी 22 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैश बोर्ड के संबंध में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्व विभाग के लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि बढ़ाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के द्वारा विभिन्न विभागों के पोर्टल का क्लब कर सीएम डैश बोर्ड के नाम से एकीकृत पोर्टल बनाया गया है। इसकी मुख्यमंत्री कार्यालय से लगातार निगरानी की जा रही है। इसी के आधार पर जनपद के अधिकारियों की रैंकिंग निर्धारित की जा रही है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने राजस्व से संबंधित विभागों जीएसटी, उद्योग विभाग, खनन विभाग, स्टाम्प, गन्ना, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, शिक्षा एंव खेलकूद, वन विभाग, विद्युत, आबकारी व अन्य विभाग के अधिकारियों से माह जनवरी की प्रगति की प्रत...