श्रावस्ती, नवम्बर 7 -- श्रावस्ती। जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने बताया है कि राजस्व वादों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में श्रावस्ती को सातवां स्थान मिला है। जबकि कम वाद रहने पर पहला स्थान मिला है। डीएम ने बताया कि अक्टूबर की रिपोर्ट की समीक्षा के बाद राजस्व संहिता के वादों (निजी भूमियों के आपसी बंटवारे का वाद) में कुल लम्बित विचाराधीन वादों की संख्या के सापेक्ष कम वाद लम्बित होने के कारण टॉप-10 जनपदों की सूची में श्रावस्ती को सातवीं बार प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इसी धारा में निर्धारित समय सीमा के उपरान्त कम वाद लम्बित होने के कारण भी प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी ने राजस्व वादों के निस्तारण की प्रतिदिन समीक्षा करते हुए समस्त राजस्व पीठासीन अधिकारियों को वादों का समयबद्ध रूप से निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं।...