जौनपुर, सितम्बर 3 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। राजस्व से जुड़े वादों के निस्तारण के मामले में जौनपुर जिले की राजस्व अदालतें पूरे प्रदेश में अव्वल हैं। अगस्त महीने की जारी प्रगति रिपोर्ट में पता चला है कि निर्धारित मानक से सापेक्ष 244.80 प्रतिशत वादों का निस्तारण किया गया। इस उपलब्धि पर उच्चाधिकारियों ने जनपद के राजस्व से जुड़े अफसरों की सराना की है। साथ ही इसमें और तेजी लाते हुए नंबर एक पर काबित रहने के भी निर्देश दिए। अगस्त महीने के जारी आंकड़ों के अनुसार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के न्यायालय में लंबित मामलों के निस्तारित के लिए निर्धारित मानक 50 था। इसके सापेक्ष 218 मामलों का निस्तारण हुआ। यानी करीब 222 प्रतिशत निस्तारण हुआ। हालांकि यहां अभी 2084 मामले लंबित हैं। इसी तरह अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व की अदालत में भी निर्धारित मानक 5...