लखनऊ, मार्च 3 -- - राजस्व वादों के मामलों के तेजी से निस्तारण के सीएम योगी के निर्देशों का दिख रहा असर - सीएम योगी की मॉनीटरिंग से प्रदेश में मामले के निस्तारण में आया खासा सुधार - मामले के निस्तारण में बलिया दूसरे और गाजीपुर तीसरे पायदान पर - पिछले पांच माह से राजस्व वादों के निस्तारण में जौनपुर शीर्ष स्थान पर बना हुआ है - बोर्ड ऑफ रेवन्यू की फरवरी माह की रिपोर्ट में टॉन टेन में कुशीनगर, झांसी और लखीमपुर खीरी ने बनाई जगह लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश में राजस्व मामलों के त्वरित निस्तारण की दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्त मॉनीटरिंग का असर नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री खुद हर माह जिलावार मामलों की समीक्षा भी करते रहते हैं। बोर्ड ऑफ रेवन्यू द्वारा फरवरी की जारी रिपोर्ट में एक बार फिर पूरे प्रदेश में जौनपुर जिले ने मामलों के निस्तारण ...