बुलंदशहर, जून 21 -- डीएम श्रुति ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर करेतर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए राजस्व संबंधित वादों का नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश दिए। स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन, व्यापार कर, आबकारी, परिवहन, विद्युत, मंडी सहित अन्य संबंधित विभागों की मासिक प्रगति की विस्तृत रूप से समीक्षा हुई। डीएम ने कहा कि लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी। बैठक में डीएम श्रुति ने सभी तहसीलदारों को निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व वसूली को शत प्रतिशत किया जाए। वसूली के कार्य की नियमित समीक्षा कर इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार न्यायालय में दायर वादों का समयबद्ध रूप से मेरिट के आधार पर निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि तीन वर्ष से पुराने वाद लंबित नहीं रहने चाहिए। वाद निस्तार...