देवरिया, मई 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने शुक्रवार को सायं कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग के अप्रैल माह के मासिक कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राजस्व वादों का निस्तारण शासन की मंशानुरूप प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने भू-राजस्व वसूली, राजस्व वसूली, लंबित न्यायिक वाद, स्टांप वाद, चकबंदी न्यायालय के कार्य, खतौनियों के दाखिले की स्थिति सहित विभिन्न कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राजस्व संहिता के अंतर्गत धारा-30 से जुड़े प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि 24 से जुड़े प्रकरण तीन माह में, धारा 34 के प्रकरण 35 दिन की अवधि में, धारा 80 से जुड़े प्रकरण 45 दिन तथा धारा 116 से जुड़े प्रकरणों को अधिकतम छह माह में निस्तारित करने काब प्रावधान है। सभी अ...