महाराजगंज, दिसम्बर 12 -- महराजगंज। अपर जिलाधिकारी डा. प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर, राजस्व संग्रह एवं प्रर्वतन कार्यो की समीक्षा बैठक हुई। कर और राजस्व वसूली में संतोषजनक उपलब्धि नही मिलने पर नाराजगी जताया। कहा कि लक्ष्य हासिल नही करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाई तय है। उन्होंने आईजीआरएस का समय सीमा के अंदर निस्तारण कर डाटा फीडिंग कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने आबकारी, राज्य कर, मंडी को वसूली बढ़ाने के निर्देश दिया। बैठक में जिला आबकारी अधिकारी अतुल द्विवेदी, डिप्टी आरएमओ विवेक सिंह के अलावा सभी ईओ और अधिकारी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...