हमीरपुर, दिसम्बर 20 -- हमीरपुर। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड द्वारा नवंबर माह के लिए जारी नवीनतम रैंकिंग में जनपद हमीरपुर ने विविध देयों की राजस्व वसूली में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने उपलब्धि हासिल की है। इस पर डीएम ने राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को सराहा। बता दें कि जनपद ने पिछले माह की छठी रैंक से लंबी छलांग लगाते हुए प्रदेश के सभी 75 जिलों को पीछे छोड़ दिया और शीर्ष स्थान पर अपनी जगह बनाई है। डीएम घनश्याम मीणा द्वारा तहसील स्तर पर की गई निरंतर समीक्षा और राजस्व टीम को दिए गए कड़े निर्देशों के परिणामस्वरूप विविध सरकारी देयों की वसूली में यह ऐतिहासिक सुधार संभव हो सका है। इस उपलब्धि पर डीएम ने राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि छठे स्थान से पहले पायदान पर पहुंचना टीम वर्क और कर्तव्यनिष्ठ...