अलीगढ़, नवम्बर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नगर आयुक्त ने राजस्व वसूली को लेकर सख्त रुख अपना लिया है। राजस्व वसूली की समीक्षा में अनुपस्थित व राजस्व संकलन में लापरवाही पर कर संग्रहक ललित शर्मा को निलंबित कर दिया है। सहायक नगर आयुक्त को जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया है। कहा कि हाउस टैक्स में कम वसूली बर्दाश्त नहीं होगी। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव के साथ समीक्षा करते हुए सभी जोनल अधिकारी, कर अधीक्षक, राजस्व निरीक्षक व कर संग्रहकों को लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करने की हिदायत दी। पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में सभी नगर निकायों को लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। नगर आयुक्त ने समीक्षा बैठक में साफ कहा शहर के विकास के लिए राजस्व वसूली बेहद जरूरी है। नगर आयुक्त ने ...