मैनपुरी, फरवरी 25 -- बिजली विभाग की राजस्व वसूली तथा अन्य पैरामीटर में लापरवाही करने के आरोपी टीजीटू को निलंबित कर दिया गया। अधिशासी अभियंता भोगांव ने टीजीटू को निलंबित कर विद्युत वितरण खंड बेवर से संबद्ध किया है। टीजीटू पर आरोप है कि उन्होंने विभागीय कार्यों के क्रियान्वयन में अत्यंत लापरवाही की। बिजली विभाग इन दिनों राजस्व वसूली के लिए जोर लगा रहा है। सरकार के निर्देश पर चल रही एकमुश्त समाधान योजना के जरिए बकाया वसूली के लिए भी विभाग की कोशिश चल रही है। इसी के तहत सभी टीजीटू को संबंधित क्षेत्र के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। अधिशासी अभियंता भोगांव राधेश्याम यादव ने बताया कि राजस्व वसूली में लापरवाही करने तथा अन्य पैरामीटर का पालन न करने पर टीजीटू अनुज दुबे को मंछना से हटाकर 12 जनवरी 2025 को बखतपुर बिजली केंद्र पर तैनात किया गया था। लेकि...