लखनऊ, जुलाई 16 -- मध्यांचल विद्युत निगम की एमडी रिया केजरीवाल ने सीतापुर के तीन जूनियर इंजीनियरों को राजस्व वसूली में फिसड्डी होने पर चार्जशीट दी है। इसमें रामपुर मथुरा, पोखरा कला, भवानीपुर (ग्रामीण) उपकेंद्र के जूनियर इंजीनियर पर कार्रवाई की गई है। एमडी बुधवार को बिजली सप्लाई व राजस्व वसूली की समीक्षा के लिए सीतापुर जोन का निरीक्षण किया था। इस दौरान एमडी ने संबंधित अधिकारियों को टर्न-अप बढ़ाने एवं राजस्व वसूली में वृद्धि करने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने मुख्य अभियन्ता (वितरण) सीतापुर को प्राथमिकता के आधार पर आदेशित किया गया कि जुलाई माह में किसी भी कार्मिक का वेतन बिना बायोमैट्रिक अटेडेन्स के निर्गत ना किया जाये। उन्होंने सभी अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि प्रत्येक 11 केवी पोषक वार उपभोक्ताओं का टर्न-अप न्यू...