बदायूं, जुलाई 12 -- अधीक्षण अभियंता विद्युत अखिलेश कुमार ने उपकेंद्र पर समीक्षा बैठक की। जिसमें कर्मचारियों, मीटर रीडर, सुपरवाइजर एवं अवर अभियंता को बेहतर विद्युत आपूर्ति बनाए रखने, समय से सही बिल निर्गत करने, राजस्व वसूली बढ़ाने, चोरी रोकने, उपभोक्ता टर्न अप बढ़ाने एवं ट्रांसफार्मरों को जलने से बचाने के निर्देश दिए गए। अधीक्षण अभियंता ने राजस्व वसूली अत्यंत खराब होने के कारण नाराजगी जाहिर की। स्टॉफ एवं एसएसओ को मोबाइल फोन रिसीव करने का निर्देश दिया गया। लाइन स्टाफ को निर्देशित किया गया कि सभी बकायेदारों से बकाया बिल जमा कराएं एवं बकाया बिल जमा होने पर ही उनकी शिकायत का निस्तारण करें। साथ ही कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी दी गयी कि यदि राजस्व वसूली में सुधार नहीं होगा तो उनकी सेवा समाप्त करने की संस्तुति कर दी जाएगी। बैठक में अधिशासी अभियंता.एस...