उरई, अक्टूबर 14 -- उरई।डीएम राजेश कुमार पाण्डेय ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की बैठक कर विभिन्न विभागों की प्रगति की गहन समीक्षा की। आधा दर्जन विभागों की प्रगति खराब होने पर उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देकर सुधार लाने के निर्देश दिए। आबकारी, स्टाम्प, परिवहन, विधुत विभाग, खनिज व व्यापार कर विभाग की लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली कम होने पर प्रतिकूल प्रविष्टि के निर्देश देकर संबंधित अधिकारियों को तीन दिवस में सुधारात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि मंडी परिषद भी अपनी राजस्व वसूली में तेजी लाए। उन्होंने चेतावनी दी कि लक्ष्यों की प्राप्ति में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देशित किया कि ...