सीतापुर, अक्टूबर 13 -- सीतापुर, संवाददाता। अधिक से अधिक राजस्व वसूली की जाये, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये। विभागीय अधिकारी लक्ष्य पूरा करने के लिए प्रभावी कार्यवाही करें, ये निर्देश डीएम ने माह सितम्बर के विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक के दौरान दिये। उन्होंने आरसी वसूली में सुधार के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने अधिक समय से लम्बित वादों के प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अभिलेखों में त्रुटि सुधार, नामांतरण, निर्विवादित उत्तराधिकार, स्वामित्व योजना, पैमाइश आदि की भी समीक्षा की। शिकायतों के संबंध में निर्देश दिये कि शिकायतकर्ता से फीडबैक अवश्य लिया जाये। एमओयू की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने लम्बित एमओयू तत्काल निस्तारित कराए जाने के निर्देश उपायुक्त उद्योग को दिए। ...