लातेहार, दिसम्बर 11 -- चंदवा, बालूमाथ प्रतिनिधि। जिला परिवहन विभाग ने गुरुवार को चंदवा थाना अंतर्गत सिकनी पुलिस पिकेट, बालूमाथ व मकईयाटांड़ के समीप दोपहिया व भारी वाहनों की गहन जांच की गई। अभियान का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल ने किया। अभियान के दौरान कुल दर्जनों वाहनों को रोककर कागजात, परमिट, फिटनेस, हेलमेट और ओवरलोडिंग सहित अन्य नियमों की जांच की गई। जांच में नियमों का उल्लंघन करते पाए गए 80 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के तहत चालान काटा गया। इनमें 10 दोपहिया और 9 भारी वाहन तथा एक वाहन को जब्त किया गया। जांच अभियान के दौरान कुल एक लाख 30 हजार 500 रुपये की दंड राशि वसूल की गई। डीटीओ उमेश मंडल ने बताया कि सड़क हादसों पर रोक और राजस्व वसूली को गति देने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे। उन्होंने वाहन चालकों से सभी दस्तावेज अद्य...