उरई, दिसम्बर 18 -- उरई। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक कर विभिन्न विभागों की प्रगति की गहन समीक्षा की। बैठक के दौरान आबकारी, स्टाम्प, परिवहन, विद्युत विभाग, खनिज एवं व्यापार कर विभाग की लक्ष्य के सापेक्ष कम राजस्व वसूली पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को सुधारात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने मंडी परिषद को भी राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। डीएम ने सरकारी भूमि, तालाब, चारागाह एवं अन्य सार्वजनिक संपत्तियों पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर कब्जे की शिकायत मिलने पर राजस्व एवं पुलिस विभाग संयुक्त रूप से तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व संजय कुमार...