सहारनपुर, अक्टूबर 9 -- बिजली चोरी रोकने और राजस्व वसूली के लिए नगर में गुरुवार (आज) से पॉवर कारपोरेशन का विशेष अभियान चलाएगा। इस दौरान उपभोक्ताओं से बकाया बिल की वसूली के साथ बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सांपला मार्ग स्थित उपखंड कार्यालय पर बुधवार को हुई बैठक में निगम के एक्सईएन मृत्यंजय शाही ने अधिनस्थों को कड़े निर्देश दिए कि जिन इलाकों में हाई लाइन लोस हो रहा है वहां सख्ती बरती जाए। उन्होंने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए राजस्व वसूली को बढ़ाने एवं गुरुवार से अभियान चलाने के लिए स्थानीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसडीओ पुलकित टंडन, जेई विजय कुमार शर्मा, गुलशन झा समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...