आजमगढ़, सितम्बर 20 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बिजली विभाग के मुख्य अभियंता मंडल और अधीक्षण अभियंता ने शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत सभागार में विद्युत वितरण खंड फूलपुर सर्किल की समीक्षा बैठक की। बैठक में मौजूद सभी अभियंता, उपखंड अधिकारी, लिपिक को राजस्व वसूली के साथ ही उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान का निर्देश दिये। मुख्य अभियंता रामबाबू एवं अधीक्षण अभियंता दिग्गविजय ने समीक्षा बैठक में उपखंड अधिकारी और समस्त अभियंताओं से एक-एक कार्य, विद्युत स्टेशन संचालन, आपूर्ति और ट्रांसफार्मर के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ ही अब तक बकाया राजस्व वसूली की खंडवार और प्रत्येक विद्युत फीडरों एवं उपभोक्ताओं के लोड की जानकारी भी ली। उन्होंने शासन द्वारा मिले निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन का सख्त निर्देश दिये। जिसमें बकाया राजस्व वसूली, विद्युत आपूर्ति ...