मिर्जापुर, अगस्त 2 -- मिर्जापुर,संवाददाता। जनपद के सभी तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने सदर तहसील में शिकायत कर्ताओं की समस्याएं सुनी। इस दौरान जिलाधिकारी ने लोगों की समस्याएं सुनने के बाद कुछ का निस्तरण मौके पर किया। जबकि राजस्व आदि से जुड़ी मामलों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंपते हुए मौके पर जाकर दोनेां पक्षों से बात कर निष्पक्ष तरीके से सुनवाई कर निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि एक ही मामले को लेकर फरियादियों को बार-बार तहसील और पुलिस थानेां पर न दौड़ाएं। उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित समाधान करने को कहा। चेताया कि शिकायत मिलने पर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...