रांची, जनवरी 22 -- रांची, संवाददाता। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिले के राजस्व कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान लंबित भूमि एवं राजस्व मामलों की प्रगति की समीक्षा करते हुए उनके त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने कहा कि निर्धारित समय-सीमा से अधिक किसी भी आवेदन को लंबित रखने पर संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध सीधी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में दाखिल-खारिज, सीमांकन, भूमि सर्वेक्षण, अतिक्रमण हटाने और सरकारी भूमि की सुरक्षा जैसे विषयों पर चर्चा की गई। डीसी ने विशेष रूप से जल स्रोतों को अतिक्रमण मुक्त कराने के मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। इसके साथ ही जनता दरबार और राजस्व पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के शीघ्र समाधान पर जोर...