हाजीपुर, जून 14 -- हाजीपुर। निज संवाददाता राजस्व मामलों की प्रगति को लेकर डीएम वर्षा सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक की। इस बैठक में एडीएम संजय कुमार एवं राजस्व प्रभारी दीपिका कश्यप एवं सभी अंचलाधिकारी मौजूद रहे। समीक्षा के दौरान जिले में ई-म्यूटेशन पेडिंग, परिमार्जन, अभियान बसेरा,जमाबंदी, आधार सीडींग, दखल-कब्जा, अतिक्रमण हटाने, भू-अर्जन, भूमि विवाद समाधान, सर्वेक्षण, सीमांकन, विशेष सर्वेक्षण, भूमि उपलब्धता व हस्तांतरण जैसे विभिन्न मामलों की भी समीक्षा की। डीएम ने सभी बिंदुओं पर समीक्षा के दौरान सभी महत्वपूर्ण योजनाओं में पेडिंग मामलें को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। सीओ सरकारी योजनाओं के लिए भूमि करें चिह्नित सभी अंचलाधिकारी से सरकारी योजनाओं के लिए भूमि चिन्हित करके योजनाओं को त्वरित आगे ब...