गिरडीह, नवम्बर 4 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। राजस्व संबंधी मामलों पर समाहरणालय सभागार में सोमवार को एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमें उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय के आयुक्त पवन कुमार मौजूद थे। कार्यशाला में द बिहार टेनेंट्स होल्डिंग (रिकॉर्ड्स का रखरखाव) अधिनियम, 1973 की धारा 14, 15, 16 तथा 18, सीएनटी एक्ट, 1908 की धारा 46 व 49 तथा बीएलआर एक्ट, 1950 की धारा 4(एच) के अन्तर्गत लंबित 02-02 केस हिस्टरी तथा सीएनटी एक्ट, 1908 के सभी 13 संशोधन पर विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा भूमि हस्तांतरण, भूमि अधिग्रहण, बंदोबस्ती, लीज, दाखिल-खारिज, शपथ पत्र, केवाला, खतियान जमाबंदी, एसी कोर्ट, डीसी कोर्ट, भूमि वापसी आदेश पारित, उत्तराधिकार, वंशावली, पारिवारिक प्रमाण पत्र एवं अन्य राजस्व मामलों पर भी चर्चा हुई। प्रमंडलीय आयुक्त ने जिलेवार लंबित प्रकरणों की स...