लखनऊ, अक्टूबर 4 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्त निगरानी के चलते राजस्व मामलों के निस्तारण में अच्छी प्रगति हुई है। राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली (आरसीसीएमएस) द्वारा सितंबर माह की जारी रिपोर्ट में लखनऊ ने सबसे अधिक मामले निस्तारित किए हैं। जनपद स्तरीय न्यायालय में जौनपुर प्रथम है। लखनऊ में 21 हजार मामले निस्तारित आरसीसीएमएस की सितंबर माह की रिपोर्ट के अनुसार पूरे प्रदेश में कुल 3,88,145 राजस्व मामलों का निस्तारण हुआ। लखनऊ में 21,296 मामले निस्तारित हुए। इसके बाद प्रयागराज में 11,396, शाहजहांपुर 9,075 निस्तारित हुए। जौनपुर में 8,856 और गोरखपुर में 8,448 मामलों का निस्तारण हुआ। जनपद स्तरीय में जौनपुर की पांच राजस्व न्यायालयों ने बोर्ड के प्रति माह निस्तारण के मानक 250 के सापेक्ष 704 मामलों का निस्ता...