गोपालगंज, अगस्त 8 -- विजयीपुर l राजस्व महाअभियान को लेकर शुक्रवार को स्थानीय सीओ ने अंचल के सर्वे अमीन एवं अन्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया। जिसमें बताया कि 19 अगस्त से 15 सितंबर तक प्रत्येक गांव में घर - घर जाकर ज़मीन से संबंधित कागजात की प्रति लेनी है। आवेदन पत्र वितरित कर समझाना है ताकि किसानों को कोई परेशानी नहीं हो। सीओ ने बताया कि किसान चाहे तो बिहार भूमि पोर्टल पर उपलब्ध राजस्व महाअभियान संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। किसान चाहे तो घर बैठे ही ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...