बांका, अगस्त 30 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि। राजस्व महाअभियान के तहत शुक्रवार को प्रखंड अंतर्गत जयपुर पंचायत के तेतरिया सामुदायिक भवन में प्रथम शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों की भूमि संबंधी समस्याओं का आवेदन लिया गया । इसमें नाम में सुधार, मृत स्वामियों के नाम हटाकर उत्तराधिकारियों का नाम दर्ज करने, बंटवारे से संबंधित मामलों को रिकॉर्ड में अपडेट करने और भूमि अभिलेखों में त्रुटियों के निराकरण की प्रक्रिया की गई।अंचलाधिकारी श्रीनिवास कुमार सिंह ने बताया कि राजस्व महाअभियान का मुख्य उद्देश्य भूमि संबंधी सभी लंबित मामलों का त्वरित निपटारा करना है। आयोजित शिविर में 61 लोगों ने आवेदन दिया. इसमें 35 रैयतों ने जमाबंदी में सुधार , 25 रैयतों ने छूटी हुई जमाबंदी तथा बंटवारा आधारित नामांतरण हेतु एक आवेदन प्राप्त हुए।

हिंदी हिन्दुस...